धौलपुर. सालेपुर वाया सैपऊ होते हुए राजा का नगला तक सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक और राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं. बारिश में समस्या और अधिक जटिल हो गई है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
सड़क मार्ग पिछले 5 बरस से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. सड़क पर बने गहरे गड्ढे राहगीर और वाहन चालकों की जान पर भारी पड़ रहे हैं. आए दिन वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार और उसके जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी धौलपुर जिले की सड़कों के हालात नहीं सुधरे है. जिले के अधिकांश सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुके हैं. जिससे वाहन चालक और राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं.
पढ़ेंः JEE-MAIN और NEET को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने स्पष्ट की परीक्षा की तारीख