राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के इस क्षेत्र में सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त, सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर - ईटीवी भारत की खबर

धौलपुर में सालेपुर से वाया सैपऊ होते हुए राजा का नगला तक सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. सड़क पर बने गहरे गड्ढों की वजह से राहगीर और वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. लोगों का कहना है कि स्थानीय नेताओं से लेकर मंत्रियों तक सबको समस्या बताई है, लेकिन किसी ने अब तक इसका समाधान नहीं किया है.

धौलपुर की क्षतिग्रस्त सड़क, Damaged road of Dhaulpur
क्षतिग्रस्त सड़क

By

Published : Aug 26, 2020, 1:18 PM IST

धौलपुर. सालेपुर वाया सैपऊ होते हुए राजा का नगला तक सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक और राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं. बारिश में समस्या और अधिक जटिल हो गई है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से हो रहे हादसे

सड़क मार्ग पिछले 5 बरस से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. सड़क पर बने गहरे गड्ढे राहगीर और वाहन चालकों की जान पर भारी पड़ रहे हैं. आए दिन वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार और उसके जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी धौलपुर जिले की सड़कों के हालात नहीं सुधरे है. जिले के अधिकांश सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुके हैं. जिससे वाहन चालक और राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं.

पढ़ेंः JEE-MAIN और NEET को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने स्पष्ट की परीक्षा की तारीख

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की सालेपुर से वाया सैपऊ होते हुए राजा का नगला तक सड़क मार्ग पिछले 5 सालों से क्षतिग्रस्त है. सड़क पर डामर और गिट्टी का नामोनिशान नहीं है. बारिश का सीजन होने पर सड़कों पर पड़े गड्ढों में जलभराव की भी समस्या पैदा हो गई है. बाइक चालक रोजाना हादसों का शिकार हो रहे हैं. बुजुर्ग और महिलाएं भी दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं.

पढ़ेंः Corona Effect : मंदिरों में सादगी से मनाई जा रही राधाष्टमी...

लोगों ने बताया कि सत्ता परिवर्तन के बाद उम्मीद जगी थी कि हालातों में सुधार होगा, लेकिन सड़क मार्ग पिछले 5 साल से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. स्थानीय नेताओं से लेकर मंत्रियों तक सभी को सड़क मार्ग की समस्या से अवगत करा दिया है, लेकिन सरकार और उसके जिम्मेदार सड़क मार्ग को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details