राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः नई रेलवे लाइन के निर्माण में ग्रामीणों का रास्ता किया बंद, गांव में जलभराव और स्कूल जानने में बच्चों को हो रही भारी परेशानी - जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय

धौलपुर में रेलवे लाइन निर्माण के लिए आवागमन और पानी निकासी की पुरानी पुलिया को बंद कर दिया गया है. जिसके कारण गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में शुक्रवार को पुलिया को खुलवाने के लिए ग्रणीणों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है.

धौलपुर की खबर, District Collectorate Office
पुरानी पुलिया को खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 3, 2020, 4:43 PM IST

धौलपुर.जिले के लोहारी ग्राम पंचायत के 12 से अधिक ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने नई रेलवे लाइन निर्माण में बंद की गई पुलिया को खोलने की मांग की है.

धौलपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव से होकर नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें रेलवे विभाग ने आवागमन और पानी निकासी की पुरानी पुलिया को बंद कर दिया है. पुलिया के बंद हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है.

पुरानी पुलिया को खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि उनके आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है. स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी हो रही है. बच्चों को रेलवे पटरियों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, पुलिया बंद होने से नाली भी बंद हो गई है. जिससे पानी निकासी के सभी रास्ते बंद हो गए हैं. लिहाजा गांव की आबादी में गंदा पानी भर रहा है.

पढ़ें- धौलपुर में टेंपो में भरकर ले जाई जा रही 3 ड्रम अवैध शराब जब्त, चालक 2 दिन के रिमांड पर

साथ ही गांव में चौतरफा गंदा पानी भरा हुआ है. जिससे बीमारियां फैल रही है. जिससे पीड़ित ग्रामीणों ने शुक्रवार को लामबंद होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन प्रेषित किया है. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने पुरानी पुलिया को खोलने की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर प्रशासन और सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details