धौलपुर.जिले के दिहोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक और बुजुर्ग महिला को टक्कर (Road Accident in Dholpur) मार दी. हादसे में दोनों घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने महिला की नाजुक हालत के कारण प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन बुजुर्ग महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात हरबेजी (70) अपने भतीजे के साथ धौलपुर शहर से गांव जा रही थी. राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर मछरिया गांव के नजदीक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.