धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11b स्थित तालाब शाही के पास बीती रात तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. दुर्घटना (Road Accident in Dholpur) में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पिता को रेफर कर दिया गया. आगरा ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक खानपुर मीणा गांव निवासी 58 वर्षीय मांगीलाल मीणा अपने पुत्र अमृतलाल को साथ लेकर बाडी शहर के तालाबशाही पैलेस के पास पूर्वजों की स्मृति पर दीपक जलाने गया था. दोनों पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. लेकिन तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद (Road Accident in Dholpur) दिया. घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी को खड़ा कर मौके से फरार हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन पिता की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया.