राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत - धौलपुर में ट्रक चालक गिरफ्तार

प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद जिले में सड़क हादसों पर रोक लग नहीं पा रही है. धौलपुर में शहर में एक बेकाबू ट्रक चालक (Uncontrollable truck) ने ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे साइकिल सवार (cyclist) को रौंद दिया. साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.

Dholpur News , Rajasthan News
गुलाब बाग चौराहा स्थित ट्रैफिक पुलिसकर्मी

By

Published : Nov 1, 2021, 12:04 PM IST

धौलपुर. शहर के गुलाब बाग चौराहा स्थित ट्रैफिक के पास बेकाबू ट्रक ( Uncontrollable truck) की चपेट में आने सेस साइकिल सवार अनिल (45) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनाें को सूचना दे दी है.

जानकारी के मुताबिक अनिल पुत्र शंभू नाथ निवासी धुरकोट रोड धौलपुर साइकिल पर सवार होकर गुलाब बाग चौराहे की तरफ जा रहा था. लेकिन तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक चालक ने साइकिल सवार को रौंद दिया.

पढ़ें- भरतपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी फरसे, 6 घायल

बता दें, मौके पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई. मौके पर ही मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. ट्रैफिक पुलिस ने साइकिल सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया.

ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस ने मृतक की जेब से आईडी निकालकर पहचान की. पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया दिया है. व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया (truck driver arrested) गया है . पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details