धौलपुर.जिले के मनिया थाना इलाके के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.
सड़क हादसे के दौरान एक महिला की मौत जानकारी के मुताबिक आगरा उत्तर प्रदेश निवासी 45 वर्षीय सुखदेवी पत्नी लक्ष्मण 20 वर्षीय विजय पुत्र लक्ष्मण और 22 वर्षीय भोला पुत्र रोशन एक वाइक पर सवार होकर धौलपुर शहर आ रहे थे. जहां दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में जा रहे अज्ञात वहान ने वाइक सवार तीनों को टक्कर मार दी. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
पढे़ं- आतंकियों की धमकी के बाद पुलिस को मिले भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान महिला सुखदेवी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों घायलों की भी नाजुक हालत बताई जा रही है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.