धौलपुर. बसेड़ी थाना इलाके के जारगा गांव के पास सोमवार को अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. थाना प्रभारी रमेश चंद के मुताबिक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि पोखरपुर गांव निवासी 23 वर्षीय राजवीर पुत्र सोबरन सिंह गुर्जर सोमवार को गांव से बसेड़ी कस्बे में घरेलू सामान की खरीदारी करने बाइक से जा रहा था. बाइक सवार जैसे ही जारगा गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने दो बाइकों को चपेट में ले लिया. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना बसेड़ी थाना पुलिस को दी.