धौलपुर. दिहौली थाना क्षेत्र में राजाखेड़ा मार्ग पर पीपरी गांव के पास बीती रात एक टेम्पो को सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार (Truck Hit tempo) दी. घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना को देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण में एक घायल को मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर थाना प्रभारी बीघा राम अंबेश ने बताया कि मृतक बंटी (35) पुत्र संतलाल निवासी मछरिया अपने साले की मौत के बाद गमी में शामिल होकर मध्य प्रदेश के पोरसा कस्बे से परिवार सहित टेम्पो से शनिवार देर रात वापस घर लौट रहा थे. जहां राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर पिपरी गांव के पास सामने से आते तेज गति के ट्रक की चपेट में आने से टेम्पो में सवार बंटी सहित पांच लोग घायल हो गए. जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बंटी ने दम तोड़ दिया.