धौलपुर. जिले में सोमवार सुबह घर से शौच के लिए निकली एक महिला को पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर ( Road Accident in Dholpur) मार दी. ट्रक की टक्कर से महिला की मौके पर मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि सरूफी (75) पत्नी बाबूलाल घर से शौच के लिए गई थी. हाईवे से होकर बीहड़ों की ओर जा रही उसकी मां को पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद महिलाओं ने परिजनों को सूचना दी. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.