राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur: हाईवे किनारे खड़े कैंटर में घुसा टेंपो, एक महिला की मौत, चार घायल - धौलपुर में सड़क हादसा

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर रविवार अलसुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक टेंपो हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में जा (Road Accident in Dholpur) घुसा. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

Road Accident in Dholpur
Road Accident in Dholpur

By

Published : Oct 23, 2022, 10:43 AM IST

धौलपुर. सदर थाना इलाके में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार अलसुबह सड़क हादसा हो गया. टेंपो चालक को नींद की झपकी आने से टेंपो हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में घुस (Road Accident in Dholpur) गया. इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और 2 महिला समेत 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के लावण्य गांव निवासी खुशबू (24) पत्नी मुनेश, राज्यपाल (30) पुत्र शिव सिंह, चंद्र राम (25) पुत्र राम अवतार, पिंकी (23) पत्नी सूरज और दो पति-पत्नी रामअवतार 55 साल दिल्ली से मजदूरी कर टेंपो में सवार होकर दीपावली का त्योहार मनाने गांव लौट रहे थे. रविवार सुबह आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टीवीएस एजेंसी के सामने हाईवे किनारे खड़े कैंटर में टेंपो पीछे से घुस गया. दुर्घटना में 24 साल की खुशबू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 महिला समेत चार घायल हो गए. घटना पर मौके पर चीख-पुकार मच गई और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें:उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दादा-दादी सहित पोते की मौत

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जबकि घायलों में एक महिला और एक पुरुष की हालत नाजुक बताई जा रही है. सदर थाना पुलिस ने टेंपो और कैंटर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details