राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत...2 घायल - धौलपुर में सड़क हादसा

धौलपुर जिले में मंगलवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Dholpur) हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road Accident in Dholpur
Road Accident in Dholpur

By

Published : Mar 2, 2022, 8:55 AM IST

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकरौदा पुरा के पास बाड़ी सड़क मार्ग पर मंगलवार देर रात दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Dholpur) हो गई. दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सैंपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक रिंकू पुत्र गुलाब सिंह और उसका भाई अर्जुन निवासी विक्रमपुरा बदरेठा बाइक पर सवार होकर महादेव मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे थे. लेकिन सामने से तेज रफ्तार में आ रही गेंदा पुत्र लक्ष्मण गिरि निवासी रहल की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें- ट्रक और ट्रेलर में हुई जोरदार भिड़ंत, चालक ने कूदकर बचाई जान...खलासी की मौत

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में उपचार के दौरान रिंकू ने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details