धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकरौदा पुरा के पास बाड़ी सड़क मार्ग पर मंगलवार देर रात दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Dholpur) हो गई. दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सैंपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक रिंकू पुत्र गुलाब सिंह और उसका भाई अर्जुन निवासी विक्रमपुरा बदरेठा बाइक पर सवार होकर महादेव मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे थे. लेकिन सामने से तेज रफ्तार में आ रही गेंदा पुत्र लक्ष्मण गिरि निवासी रहल की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.