धौलपुर.धौलपुर करौली हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसे के दौरान बुजुर्ग टॉयलेट के लिए बस से उतरा था, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा. घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया गया. वहीं, रविवार को परिजनों की तहरीर के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त कोमल (65) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी करेरा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश के रूप में हुई है. वही, बस में बुजुर्ग के साथ मौजूद रहे उसके एक साथी तलीराम ने बताया कि उनके गांव से दो दर्जन लोग बयाना के जहाजपुर गांव में लगने वाले यादवों के मेले में शामिल होने गए थे. मेले से लौटते वक्त सभी लोग धौलपुर करौली हाईवे पर एक ढाबे में खाना खाने रुक गए. मृतक के साथी ने बताया कि इसी दौरान टॉयलेट करने के लिए बुजुर्ग सड़क किनारे चला गया, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया.