धौलपुर.जिले मेंगुरुवार को सदर थाना क्षेत्र में पचगांव चौकी के पास एक बजरी से भरे ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक ट्रैक्टर चालक की मैके पर मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज (1 died in road accident in Bharatpur) के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
सीओ सिटी प्रवेन्द्र महला ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर बताया कि ट्रैक्टर और ट्रक के बीच धौलपुर भरतपुर हाईवे पर यह हादसा हुआ है. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर और ट्रक में हुई भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर चला रहे बजरी तस्कर पवन निवासी सैपऊ की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल (1 died in road accident in Bharatpur) की मोर्चरी में रखवाया है.