राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : एनएच-123 पर कार और बाइक में भीषण टक्कर, बाइक सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल - धौलपुर एक्सीडेंट

धौलपुर के सैंपऊ थाना इलाके के एनएच-123 में सामने से आ रही कार ने बाइक में सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों का अस्पताल जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में चल रहा है.

धौलपुर एक्सीडेंट, Dhaulpur Accident

By

Published : Nov 10, 2019, 5:44 PM IST

धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना इलाके के एनएच-123 में रविवार को एक बाइक और कार में टक्कर हो गई. जिससे बाइक में सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना सैंपऊ थाना पुलिस को दी.

धौलपुर में कार और बाइक में हुई भीषण टक्कर

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. पुलिस की जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीनों घायलों को प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है.

पढ़ें. वोट के लिए 'नेताजी' कुछ भी करेंगे, उदयपुर में डांस का VIDEO VIRAL

कैसे हुआ हादसा

दरअसल, कुम्हेरी निवासी 26 वर्षीय रजत पुत्र लखन सिंह 27 वर्षीय हेमू पुत्र रघुवीर और 23 वर्षीय दीपक पुत्र हाकिम सिंह एक बाइक पर सवार होकर सैंपऊ कस्बे से नहर के रास्ते बाईपास के लिए जा रहे थे. युवक जैसे ही हाइवे पर पुहंचे भरतपुर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक में सवार तीनों युवकों को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. फिलहाल तीनों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details