धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11b पर बुधवार सुबह टेंपो और रोडवेज बस में घने कोहरे के कारण आमने-सामने भीषण भिड़ंत (Road Accident in Dholpur) हो गई. दुर्घटना में टेंपो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया. घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी के हुसैनपुर से टेंपो धौलपुर की तरफ आ रहा था. इधर धौलपुर से रोडवेज बस जा रही थी. एनएच 11b पर चांदपुर गांव के पास घने कोहरे के कारण दोनों में टक्कर (road accident due to dense fog in Dholpur) हो गई. एक्सीडेंट में टेंपो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन सवारियां घायल हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
घने कोहरे के कारण बस और टेंपो की टक्कर पढ़ें: Dungarpur Road Accident : सास को बाइक से ससुराल ले जा रहा था दामाद..बेकाबू होकर फिसली बाइक पोल से टकराई, सास की मौत
सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हुसैनपुर गांव का रहने वाला टेंपो ड्राइवर राजेंद्र पुत्र रतन सिंह उम्र 25 वर्ष अपने पिता रतन सिंह पुत्र दौजी राम उम्र 50 वर्ष के साथ टेंपो को लेकर धौलपुर आ रहा था. जिसने हुसैनपुर गांव के रहने वाले बनवारी पुत्र सुरेश उम्र 27 वर्ष और राजकुमार पुत्र छोटे उम्र 22 वर्ष के साथ रास्ते से सवारियां टैंपो में बिठा ली.
चांदपुर गांव के पास घने कोहरे में बाड़ी से धौलपुर की ओर जा रहे टेंपो में धौलपुर से बाड़ी की तरफ जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में टैंपो में सवार ड्राइवर राजेंद्र और उसके पिता रतन सिंह के साथ रास्ते में बैठे बालो पुत्र पीतम निवासी नयापुरा उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि टेंपो में बैठे गांव के दोनों युवक बनवारी और राजकुमार के साथ बंटी पुत्र भभूति उम्र 30 वर्ष निवासी नयापुरा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद बाड़ी कस्बे से रोडवेज बस को पकड़ लिया गया है