धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के सामने शनिवार सुबह सवारियों से भरा टेंपो बेकाबू होकर पलट गया. दुर्घटना में आधा दर्जन महिला सवारियां घायल (6 Women Injured In Dholpur Road Accident) हो गई. घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक धौलपुर शहर निवासी करीब एक दर्जन महिलाओं से भरा टेंपो रीको एरिया में जा रहा था. बताया जा रहा है सभी महिलाएं मजदूरी करने जा रही थी. सवारियों से भरा टेंपो जैसे ही रोडवेज बस स्टैंड के सामने पहुंचा तो बेकाबू होकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने टेंपो को सीधा कर सभी सवारियों को बाहर निकाला. दुर्घटना में आधा दर्जन महिला मजदूर घायल हुई है.