राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दो सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

Dholpur Road Accident धौलपुर में शनिवार को हुए दो अलग अलग हादसों में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जबकि परिजन बच्चे के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए.

Dholpur Road Accident
धौलपुर में सड़क हादसा

By

Published : Aug 27, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 7:34 PM IST

धौलपुर. जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने तीन (Road Accident in Dholpur) के पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. 6 साल के बच्चे का बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए.

जिले में पहला सड़क हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास हुआ. निजामपुर गांव निवासी करीब 24 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley overturned in Dholpur) में सवार होकर बाबू महाराज के दर्शन करने गए थे. लौटते समय निजामपुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रॉली को सीधी कर सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस से बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें. हादसे में बालक समेत तीन की मौत, चौथ माता का दर्शन कर लौट रहा था परिवार

जहां चिकित्सकों ने गुड्डी देवी पत्नी जय सिंह गुर्जर, बेटी रसीमा एवं 6 साल के बेटे रोहित कुमार को मृत घोषित (4 died in Dholpur Road Accident) कर दिया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सभी घायलों का बाड़ी सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है. तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सदर थाना पुलिस ने गुड्डी देवी और रसीमा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. 6 साल के बच्चे के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए.

वहीं दूसरा सड़क हादसा बसेड़ी थाना क्षेत्र के बरई गांव के पास घटित हुआ. यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक टूटने पर तीन लोग घायल हो गए. घायलों को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए गए रघुवीर निवासी तिलउआ की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 27, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details