बसड़ी (धौलपुर). जिले केबसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने दोनों शवों को बसेड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. यह घटना सरमथुरा के समीप हुआ. दोनों सरमथुरा से लकड़ियां तस्करी कर उत्तर प्रदेश बेचने की फिराक में जा रहे थे.
थानाप्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात नादनपुर रोड पर पार्वती नदी स्थित खुर्दिया रपट पर ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में वीरु पुत्र नाथली उम्र 60 साल निवासी महाराज का ताल सरमथुरा, चरण सिंह पुत्र घनश्याम उम्र 62 साल निवासी पुराना पेट्रोल पंप जगनेर की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना रात्रि 11 बजे करीब की है. सुनसान इलाका होने के कारण रात को सूचना नहीं मिलने से दोनों व्यक्ति रातभर तड़पते रहे. जिसके कारण दोनों की मौत हो गई.
पढ़ें-Road Accident in Jodhpur: ट्रेलर और कार की भिड़ंत, 2 पुलिसकर्मी समेत 3 की मौत
देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर टीम को भेजा गया. पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिजनों के अनुसार दोनों व्यक्ति घर से रात 10 बजे करीब ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ियां लेकर निकले थे, जो उत्तर प्रदेश के जगनेर में बेचने की फिराक में थे. लेकिन सरमथुरा से महज 5 किमी दूर ही हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि रात में हादसा की सूचना नहीं मिली, अन्यथा दोनों व्यक्तियों की जान बच सकती थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वनविभाग के रेंजर अमरलाल मीणा ने बताया कि विभाग की ओर से हाईवे पर लकड़ियों की तस्करी को रोकने के लिए निगाह रखा जाता है. लेकिन तस्करों ने पुलिस व वनविभाग की निगाह से बचने के लिए सुनसान रास्ते को चुन लिया.