राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुश्किलों को मात देकर रिया जैन ने हासिल की सफलता, वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2018 में 8वां स्थान मिला

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में जारी किए गए वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय के परीक्षा परिणाम में गणित संकाय के अंतर्गत राजाखेड़ा कस्बे की बेटी रिया जैन ने प्रदेश में 8वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है.

Riya jain 8th place Senior Teacher Examination, रिया जैन 8 वां स्थान वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2018
मुश्किलों को मात देकर बेटी ने रचा इतिहास

By

Published : Feb 12, 2020, 10:14 PM IST

धौलपुर.राजाखेड़ा कस्बे के एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी रिया जैन ने सारी मुश्किलों और बाधाओं को मात देते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय 2018 परीक्षा परिणाम में गणित संकाय के अंतर्गत पूरे प्रदेश में टॉप-10 में जगह बनाते हुए 8 वीं रैंक हासिल की है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद रिया जैन के घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.

मुश्किलों को मात देकर बेटी ने रचा इतिहास

रिया की इस सफलता को लेकर ईटीवी भारत ने उनके घर जाकर उनसे खास बातचीत की. रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां पुष्पा देवी के साथ अपने गुरुजनों को दिया. रिया की मां पुष्पा जैन ने बताया, कि उनके परिवार में 4 बेटी और सबसे छोटा एक बेटा है. रिया के पिता सतीश चंद जैन का 7 साल पहले ही देहांत हो गया. परिवार पर अचानक हुए इस वज्रपात के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी उनकी बेटियों के कंधों पर आ गई, लेकिन उनकी बेटियों ने दुख की इस घड़ी में हिम्मत ना हार कर अपनी मेहनत और हौसलों के दम पर परिवार को चलाने के साथ अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा.

रिया से बड़ी बहन हिना ने भी अपनी मेहनत के दम पर इंजीनियरिंग कर सफलता का परचम लहराया तो वहीं रिया से छोटी बहन जयपुर में रहकर अभी ब्यूटीशियन की पढ़ाई कर रही है. रिया की मां पुष्पा देवी ने बताया, कि आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं. आज उन्हें अपनी बेटी की इस सफलता पर काफी फक्र है. जिन्होंने काफी आर्थिक तंगी से गुजरने के बाद अपनी कमजोरी को ही अपना सबसे बड़ा हथियार बना दिन-रात मेहनत कर सफलता के मुकाम को हासिल किया.

पढ़ें- प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी, बाड़मेर का तापमान पहुंचा 30 डिग्री तक

रिया के परिजनों ने बताया, कि इससे पहले भी रिया ने 2016 की राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा सहित उत्तरप्रदेश टीजीटी परीक्षा में पहले ही प्रयास में अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए. फिलहाल रिया उपखंड के इंद्रावली गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. रिया जैन ने बताया, कि उनका सपना राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाकर लोगों की सेवा करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details