धौलपुर. जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा अपनी ही सरकार के खनिज विभाग की ओर से की जा रही अवैध वसूली को लेकर धौलपुर-करौली हाईवे को जाम कर सोमवार रात को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. विधायक मलिंगा रात करीब 9 बजे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए एवं सड़क पर ही सो गए. हाईवे जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. रात करीब 3 बजे तक कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. खनिज विभाग के खनिज अभियंता जरूर पहुंचे. जिन्हें विधायक मलिंगा ने खरी-खोटी सुनाई.
हाईवे पर धरना देकर वहीं सो गए बाड़ी विधायक, कहा - समस्या समाधान के बाद ही यहां से उठेंगे - धरना
बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने खनिज विभाग की मिलीभगत व शह पर रॉयल्टी ठेकेदार की ओर से अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए एनएच 11 बी पर सोमवार रात को धरना शुरू कर दिया. इससे हाईवे पर जाम लग गया. विधायक दर्जनों समर्थकों के साथ हाईवे पर धरने पर बैठकर रात को वहीं सो गए. करौली हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि पत्थर व्यापारियों की मांग को लेकर वह धरने पर बैठे हैं. विधायक ने कहा कि खनिज विभाग की सांठ-गांठ से रॉयल्टी ठेकेदार की ओर से मनमाने तरीके से अवैध वसूली की जा रही है. नियम के अनुसार खदानों से निकलने वाले सिर्फ कच्चे माल पर ही रॉयल्टी ली जाती है. लेकिन ठेकेदार द्वारा विभाग की मिलीभगत से गैंगसा यूनिटों द्वारा कटिंग कर पॉलिश किए गए पत्थर पर भी दबंगई पूर्वक एवं फर्जी तरीके से अवैध वसूली की जा रही है. उसके अलावा माल की तुलाई फीस निर्धारित ₹30 की जगह ₹600 वसूल किए जा रहे हैं. सारी पर्चियां फर्जी काटी जा रही है. विधायक ने कहा कि 15-20 दिन पूर्व खनिज विभाग, कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार सभी को अवगत करा दिया था. प्रशासन ने समझौता भी कराया था. लेकिन फिर से अवैध वसूली की शुरुआत कर दी गई. विभाग से संबंधित मंत्री से भी बात की है. वहीं ठेकेदार पर धमकी का भी आरोप लगाया है. विधायक ने कहा, जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, धरना जारी रहेगा.
जाम में फंसे पुरुष, महिला और बच्चे
जाम लगने से करौली-धौलपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. आगरा, मुरैना और ग्वालियर से जाने वाले यात्री जाम में फंस गए. यात्रियों ने सड़क किनारे जंगल में कपड़े बिछाकर शरण ली. हाईवे जाम होने से टूरिस्ट गाड़ियां जाम में फंस गई. उधर, जिला प्रशासन की बात की जाए तो कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विधायक मलिंगा से वार्ता करने तक की भी जहमत नहीं उठाई. मौके पर सिर्फ तहसीलदार को भेज दिया, जो सड़क किनारे मूक बने हुए जाम और धरने को देखते रहे.