धौलपुर. एडीएफ एवं सोने का गुर्जर थाना पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए उटुआ पुरा के जंगलों से 5000 के इनामी डकैत रामराज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. डकैत के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. हाल ही में डकैत ने धुर्वास बालाजी एवं मोहन का अड्डा गांव में मारपीट एवं फायरिंग कर दहशत फैलाई थी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया एडीएफ टीम को शुक्रवार को सूचना मिली कि 5000 का इनामी डकैत 19 वर्षीय रामराज गुर्जर पुत्र महावीर गुर्जर निवासी लालोनी उटुआ पुरा के जंगलों में वारदात के इरादे से घूम रहा है.
पढ़ें:1.25 लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर मुठभेड़ के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे, पैर में लगी गोली
उन्होंने बताया कि सटीक सूचना पर सोने का गुर्जा थाना पुलिस से संपर्क स्थापित कर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. एडीएफ एवं सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने डकैत को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. सटीक सूचना पर पुलिस ने उटुआ पुरा के जंगलों में घेराबंदी कर डकैत रामराज को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पढ़ें:धौलपुर पुलिस ने 35 हजार रुपए इनामी डकैत सोनाराम को किया गिरफ्तार, कई मामले हैं दर्ज
डकैत रामराज ने गत 23 मई को धुर्वास बालाजी पर केशव नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. दूसरी घटना में 8 अगस्त को कंचनपुर थाना क्षेत्र के मोहन का अड्डा गांव में ग्रामीण जगदीश के साथ मारपीट कर फायरिंग की थी. इसके अलावा डकैत पूर्व में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. बदमाश के खिलाफ संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. एडिशनल एसपी राजावत ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आर्म्स एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अनुसंधान में महत्वपूर्ण एवं संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.