धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने शनिवार देर रात कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी बदमाश श्याम तिवारी को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों में फरार चल रहा था. जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर थाना इलाके से मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले में पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों को अंजाम देकर 32 वर्षीय शातिर बदमाश श्याम तिवारी फरार चल रहा था. जिस पर स्थानीय पुलिस की तरफ से 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.