बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन-दिनों पूरे जिले में इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में आर्म एक्ट की कार्रवाई और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के अंतर्गत बाड़ी सदर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा खास सूचना मिली. जिसके तहत एक व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियार लेकर गांव खानपुर मीणा धौलपुर रोड गजपुरा तिराहे पर खड़ा है. उक्त सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना क्षेत्र के गांव खानपुर मीणा धौलपुर रोड पर स्थित गजपुरा तिराहे से एक बदमाश विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया.