राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : पुलिस ने 5000 का इनामी बदमाश छोटू उर्फ छोटे राम को किया गिरफ्तार

धौलपुर में 3 मार्च 2021 को भरतपुर के चालानी गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को भगाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बुधवार को 5000 हजार रुपए के इनामी बदमाश छोटू उर्फ छोटूराम को गिरफ्तार किया है.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Sadar police station action in Dhaulpur
इनामी बदमाश छोटू उर्फ छोटे राम गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2021, 6:33 PM IST

धौलपुर.जिले की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी बदमाश छोटू उर्फ छोटूराम को गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाश ने चार सहयोगियों के साथ 3 मार्च 2021 को रोडवेज बस में हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को चालानी गार्ड की आंखों में मिर्ची डालकर छुड़ाने का प्रयास किया था. मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों पर बदमाश को चंबल के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दो बदमाशों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

इनामी बदमाश छोटू उर्फ छोटे राम गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 3 मार्च 2021 को भरतपुर पुलिस का चालानी गार्ड केंद्रीय कारागार सेवर से हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को धौलपुर न्यायालय में पेशी के लिए लाया था. चालानी गार्ड बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का की पेशी करा कर वापस रोडवेज बस से भरतपुर के लिए रवाना हुआ था. लेकिन एनएच 123 पर पार्वती पुल से पहले सुनियोजित तरीके से पांच हथियारबंद बदमाश रोडवेज बस में चढ़ गए.

इस दौरान पांचों हथियारबंद बदमाशों ने चालानी गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया और बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाकर पुलिस कर्मियों की बंदूक छीनकर भागने लगे. लेकिन रोडवेज बस में सफर कर रही युवती वसुंधरा चौहान और आरएसी का जवान बदमाशों के ऊपर टूट पड़े. दोनों के साहस के सामने बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और बस से कूद कर फरार हो गए. प्रकरण में पुलिस पूर्व में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

पढ़ें-कोरोना समीक्षा बैठक में बोले CM गहलोत, कहा- दूसरी लहर से बचाव के लिए कड़े कदम जरूरी

एसपी ने बताया कि बुधवार को सदर थाना पुलिस ने धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने की वारदात में शामिल रहे 5000 के इनामी बदमाश छोटू उर्फ छोटू राम पुत्र रामनिवास निवासी मोरौली थाना कोतवाली को चंबल के जंगलों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details