धौलपुर.जिला स्पेशल पुलिसटीम ने नाकाबंदी के दौरान एनएच 123 पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश करतार गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश वारदात के इरादे से हाईवे से निकल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर पहचान कर गिरा बंदी कर दबोच लिया.
डीएसटी टीम के प्रभारी लोकेंद्र सिंह परमार ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों, डकैतों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया सोमवार को एनएच 123 पर बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 5 हजार का इनामी बदमाश 40 वर्षीय करतार सिंह पुत्र रोशन गुर्जर निवासी चिली पुरा थाना इलाका बसई डांग एनएच 123 पर वारदात के इरादे से जा रहा है. मुखबिर की सटीक सूचना पर नाकाबंदी को और सख्त किया गया. पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया. जिसके कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए. उन्होंने बताया बदमाश करतार पर मध्य प्रदेश की मुरैना जिला पुलिस की तरफ से 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. बदमाश के खिलाफ धौलपुर एवं मध्यप्रदेश में संगीन वारदातों में अभियोग दर्ज हैं.