राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कमजोर प्रगति वाले राशन डीलरों के साथ बैठक का हुआ आयोजन राशन वितरण का कार्य 23 जनवरी से होगा प्रारम्भ

धौलपुर में शुक्रवार को वन नेशन वन राशनकार्ड योजनान्तर्गत आधार सीडिंग के कार्य में कमजोर प्रगति वाले राशन डीलरों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर ने की. बैठक में जिला कलेक्टर ने आधार सीडिंग से वंचित रहे राशन कार्ड धारकों की आधार सीडिंग करवाने के निर्देश दिए.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, One Nation One Ration Card Scheme
राशन डीलरों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन

By

Published : Jan 22, 2021, 11:02 PM IST

धौलपुर.वन नेशन वन राशनकार्ड योजनान्तर्गत आधार सीडिंग के कार्य में कमजोर प्रगति वाले राशन डीलरों के साथ पंचायत समिति सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने आधार सीडिंग से वंचित रहे राशन कार्ड धारकों की आधार सीडिंग करवाने और बार-बार कहने के बावजूद आधार कार्ड उपलब्ध ना करवाने की स्थिति में उनके नाम विलोपित करने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने जिले में 23 जनवरी से राशन वितरण का कार्य शुरू करने के जिला रसद अधिकारी को निर्देश प्रदान किए. उन्होंने जिन लोगों के आधार कार्ड बन गए है लेकिन पॉश मशीन में प्रदर्शित नहीं हो रहे है अर्थात सिंक नहीं है उन समस्त राशन कार्ड धारकों को पाबन्द करने के निर्देश देते हुए कहा कि वह इस माह का राशन उठाते समय आधार कार्ड की प्रति उपलब्ध करवाएं. जिससे राशन वितरण के साथ-साथ वन नेशन वन राशन योजना के अन्तर्गत आधार सीडिंग के कार्य को गति प्रदान की जा सकें.

उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों की आईडी मैपिंग करवाने के निर्देश प्रदान किए. जिला रसद अधिकारी सहित सभी प्रवर्तन निरीक्षकों और मॉनिटरिंग टीम को अपने क्षेत्रों में दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश प्रदान किए. उन्होंने उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 10 फरवरी तक ई-मित्रा केंद्रों पर खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल लाभार्थियों के आधार कार्ड प्राथमिकता से बनवाएं जाए.

उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के पास राशन कार्ड उपलब्ध है लेकिन आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है. ऐसे लाभार्थियों के आधार बनवाने का कार्य प्राथमिकता से करें ताकि आधार सीडिंग का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो सके. बैठक में उन्होंने आधार सीडिंग कार्य में कोताही बरतने वाले राशन डीलर्स को शेष आधार सीडिंग कार्य पूर्ण कर और यूनिट विलोपन कर जिला रसद अधिकारी को सूचियाँ उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग कार्य में कोताही बरतने वाले राशन डीलरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर में आयोजित हुआ प्रधानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

धौलपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुरू हो रहे ई-एपिक सुविधा के सम्बंध में जानकारी देने के लिए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी से शुरू हो रहे प्रथम चरण में ऐसे पंजीकृत मतदाता जिनके मोबाइल नम्बर मतदाता सूची में दर्ज है. उनकी ओर से ई-एपिक डाउनलोड किया जाएगा. इस दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम ई -एपिक डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारें में जानकारी दी.

पढ़ें-बड़ी खबर : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या की थी साजिश....इनामी दस्यु केशव गुर्जर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, 26 जनवरी का था 'प्लान'

जिला कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रारंभ की जा रही ई-एपिक सुविधा के अंतर्गत पंजीकृत मतदाता अपने मोबाइल पर ई-एपिक डाउनलोड करके इसे डिजि-लॉकर में सुरक्षित रख सकते ताकि कभी भी आवश्यकता होने पर हार्ड कॉपी की अपेक्षा डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details