धौलपुर. वन नेशन-वन राशन कार्ड आधार सीडिंग कार्य को लेकर पंचायत समिति सैंपऊ में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने की. जिला कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि आधार सीडिंग के कार्य को गंभीरता से लें. इस योजना से गरीब लोगों को फायदा पहुंचेगा. उन्होंने राशन डीलर्स को निर्देश देते हुए कहा कि आधार सीडिंग से वंचित की लिस्ट अनुसार ई-मित्रा पर आधार सीडिंग का कार्य कराएं. जिससे समय पर आधार सीडिंग कार्य संपन्न हो सके.
उपखंड स्तर के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश...
उन्होंने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आईसीडीएस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, बीएलओ, पटवारी, ग्राम सचिव को समन्वय स्थापित कर आधारवल सीडिंग की कार्रवाई संपन्न कराएं.