धौलपुर.वन नेशन वन राशनकार्ड योजनान्तर्गत आधार सीडिंग के कार्य के लिए राशन डीलरों के साथ पंचायत समिति सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ में किया गया. बैठक में उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग कार्य में कोताही बरतने वाले राशन डीलर्स को लंबित आधार सीडिंग कार्य और यूनिट डिलीट और विलोपन कर सूचियां उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के साथ आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग कार्य में कोताही बरतने वाले राशन डीलरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने उचित मूल्य दुकानदार सिकरौदा, बसई घियाराम, महदपुरा को कोताही बरतने पर जिला रसद अधिकारी को विशेष जांच कराने के लिए जांच दल गठन करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि जिले में 15 दिसम्बर से सघन अभियान चलाया जाएगा. जांच में दोषी पाए जाने वाले राशन डीलर्स के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. राशन कार्ड में दर्ज दोहरे यूनिटों के विलोपन करने और आधार सीडिंग कार्य में गति लाने के दिशा निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने आधार सीडिंग कार्य में अधिकतम लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के संबंध में राशन डीलर्स को हिदायत देते हुए कहा कि आधार सीडिंग से वंचित शेष कार्य को समय पर संपन्न कराएं अन्यथा लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. एक एक राशन डीलर से आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा की और सुधार के निर्देश दिए.
पढ़ें-धौलपुर में शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान
उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरतने वाले राशन डीलरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. विलोपन यूनिटों के संबंध में सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. व्यवस्थापक जीएसएस खिडोरा को 109 यूनिटों के विलोपन की सत्यापित सूची जमा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने समस्त प्रवर्तन निरीक्षकों को फील्ड में रहकर बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर टीम लगाकर आधार सीडिंग कार्य में गति लाने के निर्देश दिए.