राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम को लेकर धौलपुर में समीक्षा बैठक आयोजित - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

धौलपुर के स्कूलों में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित निजी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं की सूची तत्काल प्रभाव से संकलित करने के निर्देश दिए.

Dholpur Hindi News, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम
धौलपुर में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम

By

Published : Mar 1, 2021, 10:58 PM IST

धौलपुर. जिले के समस्त विद्यालयों में किशोर-किशोरियों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस सम्बंध में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में जिला कलेक्टर में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित निजी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं की सूची तत्काल प्रभाव से संकलित करें. जिससे उन्हें किशोर स्वास्थ्य को लेकर प्रशिक्षण दिया जा सके. उन्होंने जिन निजी विद्यालयों की ओर से सूचना उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है. उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किशोर किशोरियों को मानसिक और शारिरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे जिले में सभी महिला शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है. जिससे प्रशिक्षित शिक्षिकाओं की ओर से किशोर किशोरियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने 50-50 शिक्षिकाओं के बैच बना कर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें.धौलपुर में राजीविका की महिला पदाधिकारियों ने संस्था प्रबंधक पर लेनदेन के लगाए आरोप, कानूनी कार्रवाई की मांग

साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संकल्पना के अंतर्गत राजीविका सीएलएफ की महिलाओं को भी इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ने के निर्देश दिए. प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा अनुसार जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए. बैठक में सीडीईओ सियाराम मीणा, सीबीईओ दामोदर लाल मीणा, उप निदेशक आईसीडीएस भूपेश गर्ग सहित शिक्षा व महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details