धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर रिटायर वनपाल पर लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया (Attack in old enmity in Dholpur) गया. हमलावर बेखौफ फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर कोतवाली और डीएसटी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. इलाके में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग सका है.
रिटायर वनपाल पर जानलेवा हमला, फायरिंग कर भागे बदमाश - फायरिंग कर भागे बदमाश
धौलपुर में आपसी रंजिश को लेकर इंदिरा कॉलोनी में एक रिटायर्ड वनपाल पर हमला हो (Attack in old enmity in Dholpur) गया. इसमें वह घायल हो गया. दरअसल, झगड़ा वनपाल पड़ोसियों की मारपीट से अपने बेटे को बचाने के लिए आए थे. इसी दौरान वे घायल हो गए. बदमाश हवाई फायर करते हुए भाग निकले.
रिटायर्ड वनपाल रामेश्वर (61) पुत्र सोबरन ने बताया कि देर रात को खेत से लौटकर घर पहुंचा तो पड़ोस में रहने वाले बलवीर, रामबरन, करुआ और मुकेश के साथ दर्जन भर लोग उसके बेटे गजेंद्र के साथ मारपीट कर रहे थे. पड़ोसियों की मारपीट से बेटे को बचाने के लिए पहुंचे रिटायर्ड वनपाल पर आरोपियों ने लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मौके पर हंगामा देख आरोपी पक्ष के लोग हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. घायल रामेश्वर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि रिटायर्ड वनपाल की पिटाई के कारणों की जांच की भी जांच की जा रही है.
पढ़ें:बाड़मेर में एक और आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस