धौलपुर. कोरोना वायरस के बचाव के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के पुजारियों और मौलवियों को बुलाकर मंदिर और मस्जिद में भीड़ जमा नहीं होने की हिदायत दी है. मौलवियों को मस्जिद के अंदर नमाज अदा नहीं करने की साफ तौर पर हिदायत दी गई है. वहीं पुजारियों को भी आरती और पूजा के दौरान भीड़ जमा नहीं होने के लिए पाबंद किया गया है.
सीओ सिटी देवी सहाय मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश में शहर के सभी मस्जिदों के मौलवी और मंदिरों के पुजारियों को बुलाकर समझाइश की गई है. खासकर मौलवियों को हिदायत दी गई है कि मस्जिद के अंदर नमाज अदा नहीं की जाए. जिससे भीड़ को रोका जा सके.
नमाज और पूजा के लिए लगने वाली भीड़ पर पाबंदी मीणा ने बताया कि शहर की जितनी भी मस्जिद है, उनके अंदर किसी भी प्रकार की नमाज अदा नहीं की जाएगी. जब तक कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. तब तक मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे सभी पर भीड़ की पाबंदी लगाई गई है.
पढ़ें:धौलपुरः प्रशासन ने भामाशाहों के सहयोग से गरीबों में बांटी राशन सामग्री
वहीं धारा 144 और लोग डाउन की पालना के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है. पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों से समझाइस कर घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. जो लोग धारा 144 और लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.