बाड़ी (धौलपुर).उपखंड पर व्याख्याता से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन की मांग को लेकर जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं विधायक मलिंगा ने रेसला को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि संगठन की मांग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाई जाएगी.
जानकारी देते हुए रेसला के जिला अध्यक्ष रतन सिंह लोधा ने कहा कि सात सूत्रीय मांग पत्र लागू करने हेतु व्याख्याताओं का जयपुर शहीद स्मारक पर आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी है. रेसला व्याख्याताओं की न्यायोचित मांगों को लागू करवाने हेतु 5 मार्च 2021 से 8 व्याख्याता आमरण अनशन पर है. जिसमें से 2 अनशनकारी डॉ. पंकज ओसवाल सहसंयोजक रेसला संघर्ष समिति और भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष किशना राम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में भर्ती करवाया गया. उसके बाद अन्य रेसला पदाधिकारियों में भी आक्रोश का माहौल है.
उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा. अभी भी 6 अनशनकारी आमरण अनशन पर मोहन सिहाग, अशोक जाट, धन्नाराम माली, परमेंद्र, पवन मांजू, गिरधारी गोदारा का सातवें दिन भी आमरण अनशन अनवरत जारी है. यह आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारी प्रधानाचार्य पदोन्नति के संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन की मांग को स्वीकार नहीं कर लेते है.