राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले राजाखेड़ा उपखंड के बाढ़ प्रभावित 10 गांवों में रहने वाले 856 परिवारों को (villages affected by Chambal floods in Dholpur) आवंटित भूमि के पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति राजाखेड़ा में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने की.
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि चंबल में हर साल आने वाली बाढ़ के दौरान निचले इलाकों में रहने वाले परिवारों की जान-माल का नुकसान रोकने और बार-बार उन्हें ऊंचे स्थानों पर विस्थापित करने की समस्या के स्थाई समाधान करने के हेतु पंचायत बसई घीयाराम के गांव अंधियारी हेतसिंह का पुरा, खोड़, फरासपुरा ग्राम पंचायत के गांव झोरिया, करन सिंह का पुरा, पक्का पुरा, चाडियान का पुरा, बेहड़ का पुरा, चौलपुरा और बक्सरपुरा गांवों के करीब 856 परिवारों को लिए चंबल नदी इलाके में ऊंचाई वाले स्थानों पर 46 बीघा जमीन अलॉट कर प्रत्येक परिवार को 30 बाई 40 वर्गफुट लगभग 133 वर्ग गज भूखंड दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Positive News From Kota : रास्ता भटकी नन्ही बालिका का 'बजरंगी भाईजान' बने सहारा, सुरक्षित घर तक पहुंचाया
प्लॉट तक आवागमन सुगम बनाने को 15 से 20 फीट चौड़ी सीसी सड़क भी बनवाई जाएगी. भविष्य में इन गांवो के लोगों को बाढ़ की स्थिति में अपने घरों से विस्थापित नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राजाखेड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए काली तीर लिफ्ट परियोजना वरदान साबित होगी, जिससे पेयजल के साथ साथ सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी. कार्यक्रम के दौरान विधायक राजाखेड़ा रोहित बोहरा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन के साथ मिल कर ऊंची जगह पर बसाने की दिशा में यह कार्य किया जा रहा है.
भूखंड के पट्टे घर की महिलाओ के नाम से जारी किए गए हैं. इस भूमि का समतलीकरण करवाकर यहां बिजली पानी, सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. उन्होंने कहा कि सरकार कि ओर से बाढ़ प्रभावित किसानों के खातों में राशि हस्तांतरण का कार्य किया जा रहा है. काली तीर परियोजना राजाखेड़ा क्षेत्र के लोगों के पेयजल आपूर्ति तथा सिंचाई की समस्या का समाधान करेगी. पार्वती नदी में पानी आने से कुओं के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें- छोटी उम्र बड़ा कमाल : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ 4 वर्षीय मनुश्री का नाम, PM मोदी को कराटे सिखाने की है ख्वाहिश
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाखेड़ा और मनिया को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से सुदृढ़ बनाने का कार्य किया गया है. जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी. इसी कड़ी में मरेना के सरकारी अस्पताल में भी सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी. मुख्यमंत्री कि ओर से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है, जिसमें प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है. उन्होंने सभी से इस योजना का लाभ उठाने हेतु पंजीकरण करवाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- Positive News From Jodhpur : महिला कांस्टेबल ने दी ईमानदारी की मिसाल, पार्किंग में मिला ज्वेलरी और रुपए से भरा बैग परिवार को लौटाया
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने लाभार्थियो से करते आवंटित भूमि में एक फलदार वृक्ष अवश्य लगाने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति प्रधान चारु तोमर, नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी देवीसिंह, बीडीओ राकेश सिंघल, राजकुमार तोमर, सहित आमजन मौजूद रहे.