राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः आम रास्ते पर ग्रामीणों को नहीं जाने दे रहे दबंग, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप लगाई गुहार

धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र में स्थित गढ़ी चटोला के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया गया कि तहसीलदार से मिली भगत कर गांव के दबंग लोगों ने गांव के आम रास्ते को अवरुद्ध कर रखा है.

dholpur news, धौलपुर न्यूज
धौलपुर में दबंग लोगों ने ग्रामीणों का आम रास्ता किया बंद

By

Published : Jan 6, 2020, 5:08 PM IST

धौलपुर.जिले के सैंपऊ थाना इलाके के गांव गढ़ी चटोला के 24 से अधिक ग्रामीण महिला और पुरुषों ने बच्चों को साथ लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया. कलक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने तहसीलदार से मिली भगत कर गांव के दबंग लोगों ने रास्ता को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है. जिससे ग्रामीणों के घरों के दरवाजे बंद हो रहे हैं.

धौलपुर में दबंग लोगों ने ग्रामीणों का आम रास्ता किया बंद

कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बीते कल सैंपऊ तहसीलदार ने पुलिस का सहयोग लेकर ग्रामीणों के घरों के सामने दीवार को बना दिया है. जिससे ग्रामीणों के घरों के दरवाजे बंद हो गए है. गांव के आम रास्ते पर दबंग लोगों द्वारा दीवार का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों के आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चूका है.

पढ़ेंः जालोर: बीजेपी ने जनजागरण अभियान के तहत पोस्टकार्ड लिखकर जताया पीएम मोदी का आभार

इस सबसे महिला और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. गांव का आम एवं सार्वजनिक रास्ता बंद होने से ग्रामीणों के घर के दरबाजे बंद है. ग्रामीणों के निकलने के लिए दूसरे रास्ता नहीं है. पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि बीते कल रविवार की छुट्टी को दबंग परिवार ने प्रशासन से सांठगांठ कर जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई कराकर रास्ते को बंद करा दिया है.

जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने आम रस्ते को खोलने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details