नीमकाथाना (सीकर).नीमकाथाना इलाके के मीणा की नांगल में दो दिन पहले खदान में नहाने गए युवक का तीसरे दिन शव मिल गया है. बुधवार को अजमेर से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन बुधवार शाम तक सफलता हाथ नहीं लगी. एनडीआरएफ टीम के साथ एसडीआरएफ, सीकर सिविल डिफेंस और हरियाणा की रेड क्रॉस टीम की ओर से ज्वॉइंट ऑपरेशन किया जा रहा था. फिलहाल, कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम युवक का शव बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:सीकरः नीमकाथाना में खदान में डूबे युवक का 30 घंटे बाद भी कुछ अता-पता नहीं
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर युवक की तलाश कर रही थी. मौके पर उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी सहित पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा. युवक को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए गए थे.