राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस - corona guideline

धौलपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कहा गया कि जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में­ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा.

Dhaulpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 19, 2021, 9:02 PM IST

धौलपुर. जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में­ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसके साथ ही सभी विभागीय अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित कार्यों को समय पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें.

कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आरएसी परेड ग्राउंड में कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने संबंधित तैयारियों की बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए. जिला कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा. इस दौरान कोराना गाइडलाइन की पूर्ण पालना कराई जाएगी.

उन्होंने कहा कि समारोह में विद्यालयों के छात्रा-छात्रा भाग नहीं लेंगे. पुलिस विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस, आरएसी, होम गार्ड, एनसीसी की विभिन्न टुकड़ियां परेड में शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रवेश, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हर आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ें:जयपुरः गहलोत कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी , विधानसभा सत्र की तारीख के साथ कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा

समारोह स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन की पालना करनी होगी. उन्होंने बताया कि समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला परिषद, वन, महिला एवं बाल विकास, खादी, महिला अधिकारिता, जिला उद्योग केंद्र, पशुपालन, कृषि और उद्यान, शिक्षा, नगर परिषद और सहकारिता विभाग की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details