धौलपुर. जिले भर में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय के आरएसी परेड ग्राउंड पर मंत्री भजन लाल जाटव ने तिरंगे झंडे को सलामी दी. समारोह स्थल पर आरएसी पुलिस के जवानों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी परेड कार्यक्रम में कदम से कदम मिलाकर शानदार प्रदर्शन किया. जिले के करीब 100 समाजसेवी और सामाजिक संगठनों के लोगों को मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई. उसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी और सरकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह स्थल पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी.