राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : गणतंत्र दिवस पर जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब - dholpur news

धौलपुर जिले भर में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. आरएसी परेड ग्राउंड पर राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने झंडारोहण किया.

गणतंत्र दिवस, राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, republic day
गणतंत्र दिवस की धूम

By

Published : Jan 26, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:14 AM IST

धौलपुर. जिले भर में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय के आरएसी परेड ग्राउंड पर मंत्री भजन लाल जाटव ने तिरंगे झंडे को सलामी दी. समारोह स्थल पर आरएसी पुलिस के जवानों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी परेड कार्यक्रम में कदम से कदम मिलाकर शानदार प्रदर्शन किया. जिले के करीब 100 समाजसेवी और सामाजिक संगठनों के लोगों को मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

गणतंत्र दिवस की धूम

समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई. उसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी और सरकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह स्थल पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी.

पढ़ें.गणतंत्र दिवस परेड में सैन्य शक्ति का होगा भव्य प्रदर्शन

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला शक्ति दल की टीम और छात्राओं ने डेमो दिया. बच्चियों ने आत्मरक्षा के क्षेत्र में मार्शल आर्ट की भी बेहतरीन प्रस्तुति दी. शारीरिक शिक्षकों ने सैकड़ों बच्चों के माध्यम से पीटी परेड कार्यक्रम का भी आयोजन किया. आरएसी और पुलिस के जवानों ने कार्यक्रम स्थल पर हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. करीब तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में शहर के लोगों की भारी भीड़ देखी गई.

Last Updated : Jan 27, 2020, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details