धौलपुर. जिले में पिछले तीन दिनों से खराब चल रहे मौसम ने गुरुवार देर शाम फिर अपना असर दिखा दिया. दोपहर से ही आसमान में बादलों की घटाएं छाने लगी. देर शाम को धूल भरी आंधी आने के बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश से वातावरण का मौसम ठंडा हो गया. करीब एक घंटे तक तेज बारिश के बाद रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. हालांकि, फसल की दृष्टि से बारिश से नुकसान नहीं हुआ लेकिन सब्जी की फसलों में बारिश से नुकसान पहुंचा है.
पिछले तीन दिन से जिले भर में मौसम की लुकाछुपी का खेल चल रहा था. तीन दिन पूर्व भी जिले में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई थी. मौसम की लुका छुपी के बीच गुरुवार फिर से अचानक मौसम करवट बदल गया.
दोपहर से ही आसमान में बादल की घटाएं छाने लगी. देर शाम धूल भरी आंधी शुरू होने के बाद बारिश ने बरसना शुरू कर दिया. करीब एक घंटे तक खराब मौसम का दौर जारी रहा. तेज बारिश के बाद रिमझिम बारिश का दौर काफी देर तक जारी रहा. बारिश होने से वातावरण का माहौल शीतल हो गया.