धौलपुर. जिले में वाहनो के रजिस्ट्रेशन के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. परिवहन विभाग ने वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन करने की तैयारी कर ली है. 15 जून से ये सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह फैसला लिया है. इससे विभाग में लोगों की संख्या भी कम होगी. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग में मदद मिलेगी.
धौलपुर: 15 जून से ऑनलाइन होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी
परिवहन विभाग द्वारा 15 जून से शुरू की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के अलावा कई सुविधाएं आम लोगों को मिलेंगी. वाहन 4.0 APP के माध्यम से वन टाइम टैक्स, ग्रीन टैक्स, मोटर वाहन टैक्स सहित लाइसेंस रजिस्ट्रेशन आदि का शुल्क भी जमा होगा.
जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर वाहन 4.0 APP उपलब्ध होगी. जिसके माध्यम से आम लोग अपने काम आसानी से कर सकेंगे. ऑनलाइन सुविधा साप्ताहिक अवकाश और सरकारी छुट्टी वाले दिन भी जारी रहेगी.
पढ़ें:धौलपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर लुटेरे, 20 मोबाइल और बाइक बरामद
वर्तमान में परिवहन विभाग की सेवाओं से सम्बंधित बजट मदो में राशि जमा कराने की सुविधा वाहन 4.0 के माध्यम से और सीधे ई-ग्रास पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है, लेकिन ई-ग्रास पोर्टल पर राशि जमा कराने में आ रही समस्याओ के समाधान के लिए अब 15 जून से परिवहन विभाग से सम्बंधित सभी सेवाओं के लिए ई-ग्रास पोर्टल से लेनदेन नहीं होकर सीधे वाहन 4.0 APP से ही भुगतान होगा. जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि नई व्यवस्थाओं से सभी सूचनाएं पोर्टल पर उपलब्ध होने से पारदर्शिता बढ़ेगी और सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी.