राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना: अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर उठाएं लाभ-डीएम

प्रदेश के प्रत्येक परिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित की गई है. इस योजना में 1 अप्रैल से लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. इसी के तहत धौलपुर जिला कलेक्टर ने इस योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए हैं.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
मुख्यमंत्री चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना

By

Published : Apr 9, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 10:00 PM IST

धौलपुर. प्रदेश के प्रत्येक परिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित की गई है. इस योजना में एक अप्रैल से लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारियों अन्य अधिकारियों को योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बताया कि एक मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा. मुख्यमंत्री चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज सरकारी और सम्बद्ध निजी अस्पतालों में दिया जाएगा. इस स्वास्थ्य बीमा कवर में विभिन्न बीमारियों के इलाज के 1576 पैकेजेज और प्रोसिजर शामिल किए गए हैं.

जिसमें मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांचें, दवाइयां और डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनों का संबंधित पैकेज से जुड़ा चिकित्सा व्यय भी निःशुल्क उपचार में शामिल होगा. कलेक्टर ने बताया कि पूर्ववर्ती स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्रा लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा था. अब मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप राज्य के संविदाकर्मियों, लघु और सीमांत कृषकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल पाएगा.

पढ़ें:शराब का ठेका खुलने से लोगों में आक्रोश, कलेक्टर को दिया शिकायत पत्र

साथ ही प्रदेश के सभी अन्य परिवारों को बीमा प्रीमियम की 50 फीसदी राशि अर्थात 850 रुपए पर वार्षिक 5 लाख रुपए तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी और ऑनलाइन, ई-मित्रा पर जनआधार से लिंक प्लेटफॉर्म से पंजीयन करवाकर योजना से जुड़ सकते हैं.

उन्होंने बताया कि विशेष पंजीयन शिविर भी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरी क्षेत्रा में वार्ड स्तर पर लगाए जा रहे हैं. इन पंजीयन शिविरों के सफल क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक स्तर पर सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में दल गठित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि योजना में पंजीयन कराने के लिए आमजन को जनआधार कार्ड और जन आधार कार्ड नम्बर के साथ अपना आधार कार्ड नम्बर लेकर आना अनिवार्य है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details