राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण जरूरी नहीं...समीक्षा बैठक में DM ने दिए निर्देश

धौलपुर जिले में 10 दिन में 1 लाख वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके अंतर्गत 18 से 60 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए तीव्र गति अभियान चलाकर वैक्सीनेशन कराया जाएगा.

वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण जरूरी नहीं

By

Published : Jun 9, 2021, 9:20 PM IST

धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वैक्सीनेशन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

जिले में ब्लॉकवार लगभग 45 सेशन साइट के अनुसार वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वैक्सीनेशन चलाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं है. वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भी अपना मोबाईल फोन व आधार कार्ड ले जाकर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 05642-220033 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले दुकानदारों की दुकानें सीज की जा सकती हैं. ठेकेदारों को प्रमाण पत्र देना होगा कि उसने कार्य में लगे श्रमिकों का वैक्सीनेशन करा लिया है.

पढ़ें- पायलट को लेकर कांग्रेस से ज्यादा राठौड़ चिंतित, कहा- आलाकमान के वादे को 10 महीने बीत गए, दर्द तो झलकेगा

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों ने राजाखेड़ा उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश कुमार मंगल को उपखण्ड कार्यालय पर एकत्रित होकर स्थानीय स्तर की समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में राजस्थान के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि राजाखेड़ा क्षेत्र वर्तमान समय में पेयजल की गहरी समस्या से जूझ रहा है. तत्कालीन भाजपा सरकार में चम्बल लिफ्ट परियोजना को मंजूरी दी गयी थी. जिसके कार्य में शीघ्रता लाने का प्रयास किया जाए.

ज्ञापन में बताया कि राज्य की गहलोत सरकार में अघोषित बिजली कटौती से आमजन काफी परेशान है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. जिससे भीषण गर्मी के समय में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details