धौलपुर.कोरोना के बढते प्रसार को देखते हुए सम्पूर्ण जिले में राशन सामग्री का वितरण टोकन प्रणाली के माध्यम से ही किया जाएगा. जिससे उचित मूल्य दुकानों पर एक साथ राशन कार्ड धारियों की भीड़ एकत्रा नहीं हो सकें. साथ ही टोकन में अंकित सदस्य के अनुसार ही उपभोक्ता दुकान पर जाकर अपनी राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगा.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इस सम्बन्ध में राशन डीलर की ओर से एडवान्स में टोकन का वितरण उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर किया जाएगा. जिसपर राशन प्राप्त करने की तिथि और समय का अंकन किया जाए. इसके साथ ही टोकन पर दुकान की मोहर भी लगानी आवश्यक होगी.
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता राशन लेने के लिए टोकन में अकिंत तिथि और समय पर राशन कार्ड लेकर उचित मूल्य की दुकान पर जाएगा और वार्ड समिति के सदस्यों, वालन्टीयर्स, बीएलओं की उपस्थिति में खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा.
पढ़ें:वीकेंड कर्फ्यू के बाद बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़, प्रशासन ने व्यापारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू घोषित क्षेत्रों में टोकन पर दर्ज इन्द्राजों के आधार पर पुलिस कर्मियों की ओर से उस टोकन के आधार पर दुकान तक जाने और वापस आने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रा में राशन सामग्री के टोकन के माध्यम से वितरण में ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कोर ग्रुप और शहरी क्षेत्रों में वार्ड समितियों के सहयोग से राशन वितरण का कार्य किया जाए.