धौलपुर. बाड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत नगलाबिधोरा के गांव नगला मावली में सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर एक मकान में भरे खाद्य सुरक्षा के गेंहू के भंडारण को ताला जड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के राशन डीलर द्वारा लोगों को मिलने वाले खाद्य सुरक्षा के योजना के अंतर्गत मिलने वाले गेहूं की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए उपखंड प्रशासन को मामले से अवगत कराया. मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी ने गेहूं के गोदाम को सील कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया, गांव बदरेठा निवासी राशन डीलर राजीव उर्फ राजू के द्वारा पिछले कई महीनों से ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. राशन डीलर गेंहू की कालाबाजारी कर ऊंचे दामों में बेच रहा है. ग्रामीणों ने पूर्व में भी इसकी शिकायत कराई थी. जिस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राशन डीलर के एक गोदाम को सील कर दिया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर अलग-अलग गोदामों में एफसीआई के माल को उतारवाता है.