राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RAS Pre Exam 2023 : धौलपुर जिले के 20 सेंटरों पर परीक्षा शुरू, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

RAS Pre Exam 2023, धौलपुर में रविवार सुबह 11 से आरएएस प्री परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से शुरू हो गई. परीक्षा को संपन्न करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पर्यवेक्षक एवं उड़न दस्ता तैनात किए गए हैं.

RAS Pre Exam 2023
RAS Pre Exam 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2023, 11:26 AM IST

धौलपुर. राजस्थान में धौलपुर जिले के 20 सेंटरों पर आरएएस प्री परीक्षा शुरू हो चुकी है. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त गए हैं. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरएएस प्री परीक्षा की शुरुआत सुबह 11 बजे से शुरू हो गई. परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिले भर में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई है. परीक्षा में अनुचित साधनों को रोकने के लिए बिक्षक एवं स्पेशल उड़न दस्तों की टीम तैनात की गई है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 5278 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा को संपन्न कराया जा रहा है. परीक्षार्थियों की बारीकी से तलाशी लेकर ही परीक्षा सेंटरों पर जाने की अनुमति दी गई है.

फुल बाजू की शर्ट भी उतरवाई : रविवार सुबह 9 बजे से ही अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर आना शुरू हो गया. आरपीएससी की गाइडलाइन के मुताबिक फुल बाजू की शर्ट पहने हुए अभ्यर्थियों को भी परीक्षा सेंटरों पर प्रवेश नहीं दिया गया. अभ्यर्थी बनियान एवं अर्धनग्न अवस्था में परीक्षा केंद्र में प्रवेशित किए गए. फीमेल अभ्यर्थियों की भी बारीकी से तलाशी ली गई. लॉकेट, मंगलसूत्र धातु की चूड़ियों को भी उतरवा कर प्रवेश दिया गया.

पढ़ें :RAS Pre Exam 2023 : इस वर्ष आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा आरएएस प्री 2023 का आयोजन आज, जान लें ये जरूरी सूचना

नकल गिरोहों पर पुलिस की पैनी नजर : जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए नकल गिरोहों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. गुप्त रूप से पुलिस की अलग-अलग विशेष टीम गठित कर निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया के तमाम बैनरों पर भी साइबर सेल द्वारा निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details