राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RAS अधिकारी ने पत्नी पर लगाया चोरी का आरोप, दर्ज कराया मामला - Rajasthan Hindi news

धौलपुर में एक आरएएस अधिकारी ने अपनी पत्नी पर चोरी सहित कई गंभीर आरोप (RAS Officer Alleged his Wife of Theft in Dholpur) लगाए हैं. अधिकारी के अनुसार पत्नी उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है.

RAS Officer Alleged his Wife of Theft
RAS Officer Alleged his Wife of Theft

By

Published : Jan 2, 2023, 10:10 PM IST

धौलपुर.जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान ने सोमवार को पत्नी के खिलाफ चोरी का मामला (RAS Officer Alleged his Wife of Theft in Dholpur) कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराया है. आरएएस अधिकारी ने पत्नी, साली और उसके मामा पर सरकारी लैपटॉप चोरी, आईडी-पासवर्ड हैक कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप लगाए हैं.

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान ने रिपोर्ट में बताया कि उनका पत्नी शीना चौहान (असिस्टेंट मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जोधपुर) से पारिवारिक मतभेद चल रहे हैं. कुछ दिन पूर्व पत्नी शीना चौहान उनके सरकारी आवास, प्रोफेसर कॉलोनी धौलपुर पर आई थी. आरोप है कि पत्नी लैपटॉप चुराकर ले गई. जब चौहान को लैपटॉप चोरी होने की भनक लगी तो उन्होंने पत्नी से बात की, लेकिन उसने लैपटॉप वापस देने से मना कर दिया.

पढ़ें. आरएएस अधिकारी पति के विरुद्ध पत्नी ने दर्ज करवाया प्रताड़ना का मामला

आरएएस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि सरकारी लैपटॉप में मनरेगा के रिकॉर्ड के साथ अन्य महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज व पोर्टल आईडी-पासवर्ड सेव हैं. आरोप है कि पत्नी शीना चौहान और साली मीनू शंकर ने लैपटॉप से महत्वपूर्ण डाटा और फोटो चुरा लिए. इसके बाद फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. आरएएस अधिकारी का आरोप है कि पत्नी ने उनकी मां के मोबाइल पर भी फोटो शेयर किए हैं. इसके साथ ही धौलपुर जिले में भी फोटो वायरल किए जा रहे हैं. आरोप है कि ऐसा कर पत्नी उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है.

ईमानदार अधिकारी की है छवि :धौलपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान की छवि कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू अधिकारी के रूप में देखी जाती है. चेतन चौहान को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को धौलपुर जिले में धरातल पर पहुंचाने का श्रेय जाता है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान का आरोप है कि जिले का एक सीनियर आरएएस अधिकारी भी उनके दांपत्य जीवन में दखल दे रहा है. जिसके कारण उनके पारिवारिक जीवन पर असर पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details