राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Operation Sudarshan Chakra: ताबड़तोड़ कार्रवाई में 164 आरोपी गिरफ्तार, 1-1 हजार के दो इनामियों को भी दबोचा

धौलपुर पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 164 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों में इनामी बदमाश भी शामिल (Operation Sudarshan Chakra in Dholpur) रहे.

Operation Sudarshan Chakra in Dholpur
Operation Sudarshan Chakra in Dholpur

By

Published : Apr 1, 2023, 9:45 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिले के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों से कुल 164 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें इनामी बदमाश भी शामिल रहे. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार व महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज के सुपरविजन में शनिवार से जिले में ऑपरेशन सुदर्शन की शुरुआत की गई. जिसके तहत धौलपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध कामों में संलिप्त आरोपियों व वांछितों को जिले के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया.

इस कार्रवाई के दौरान छह इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया, जिसमें एक हजार रुपए का इनामी बदमाश निहालगंज पुलिस, 1 हजार रुपए का इनामी बदमाश थाना बाड़ी सदर और 500-500 रुपए के चार इनामी बदमाशों को कौलारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत तीन स्थायी वारंटी, 21 आमदा वारंटी, 299 सीआरपीसी में 2 को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अलग-अलग थाना पुलिस ने 10 लंबित प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें - एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, अवैध हथियारों की धरपकड़ मामले में दो प्रकरण दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अवैध शराब के 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. साथ ही इस दौरान 6 प्रकरण जुआ सट्टा अधिनियम में दर्ज किए गए तो दो प्रकरण ध्वनि प्रदूषण अधिनियम, एक प्रकरण अवैध छुरा रखने और शांतिभंग के मामले में 107 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इधर, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details