राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तमंचे की नोंक पर विवाहिता के साथ रेप, 50 हजार की नगदी छीनकर आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज - accused of rape

धौलपुर में एक विवाहिता के साथ रेप की वारदात सामने आई है. पीड़िता का आरोप है कि रेप करने के बाद आरोपी 50 हजार की नकदी छीनकर फरार हो गया.

rape on gun point with married woman
तमंचे की नोंक पर विवाहिता के साथ रेप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 8:01 PM IST

विवाहिता के साथ रेप की वारदात

धौलपुर. शहर में एक विवाहिता के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपी ने तमंचे की नोंक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. 50 हजार की नगदी छीनकर आरोपी मौके से फरार हो गया. विवाहिता ने नामजद आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि शहर की एक महिला ने दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका पति और सास-ससुर घर से बाहर गए हुए थे. महिला घर पर अकेली थी. आरोपी 10 जनवरी की रात को घात लगाकर उसके घर में घुस गया. जहां अवैध कट्टे की नोंक पर महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर जैसे ही महिला चिल्लाई, तो आरोपी ने उसके मुंह में कट्टा लगाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें:Gang rape in Dholpur : तीन दरिंदों ने महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठे का भी आरोप

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में रखी 50 हजार रुपए की नगदी के साथ सोने और चांदी के आभूषणों को छीनकर ले गया. सीईओ ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना को लेकर महिला का मेडिकल कराने के साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें:शौच के लिए गई नाबालिग से युवक ने किया रेप, मामला दर्ज

आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस दे रही दबिश:सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि हैवानियत की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है. बलात्कार का आरोपी नामजद है. उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को भनक लगते ही फरार हो गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. सीओ सांखला ने बताया कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 12, 2024, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details