राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rape in Dholpur: 'तेरी बदनामी कर दूंगा' कह महीनों नाबालिग से करता रहा बलात्कार - धौलपुर में रेप

धौलपुर में एक युवक के खिलाफ नाबालिग से रेप का मामला दर्ज किया गया है (Rape in Dholpur). आरोप है कि पीड़ित की अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दे उसका बलात्कार करता रहा. आखिरकार तंग आकर लड़की ने मामला दर्ज कराया.

Rape in Dholpur
Rape in Dholpur

By

Published : Dec 7, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 12:13 PM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी थाना इलाके में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है (Rape in Dholpur). आरोप है कि नौकरी देने के बहाने जाल बुन लड़की से रेप किया जाता रहा. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी फरार है. रिपोर्ट 5 दिसंबर की देर रात दर्ज कराई गई.

क्या है पूरा मामला?- पीड़ित ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि चार माह पहले आरोपी युवक ने काम दिलवाने के बहाने अपने घर पर बुलाया था. नाबालिग आरोपी के घर पहुंची तब वहां कोई भी मौजूद नहीं था. कथित तौर पर आरोपी ने नाबालिग को पानी पीने को दिया तो वो बेहोश हो गई. नाबालिग के मुताबिक उसी दौरान उसका रेप किया गया और गंदे इरादों के तहत अश्लील फोटो खींचा गया.

पुलिस ने बताया फरार आरोपी की कर रहे तलाश

धमकी दे रेप- लड़की का कहना है कि आधे घंटा के बाद जब उसे होश आया तो आरोपी ने मोबाइल पर अश्लील फोटो दिखा कर धमकी दी (Dholpur 17 year old black mailed). कहा कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर तेरी बदनामी कर दूंगा. पीड़ित नाबालिग ने बदनामी के डर से घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताया. इसके बाद आरोपी महादेव अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक-दो दिन छोड़ कर पीड़ित नाबालिग को अपने घर बुला कर हवस का शिकार बनाने लगा.

चंगुल से छूट पहुंची पुलिस के पास- धमकी का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. 1 व 2 दिसंबर 2022 की रात को आरोपी ने उसे फिर धमकी दी कि अगर नहीं आई तो सुबह तेरे फोटो वायरल कर दूंगा. डर कर पीड़ित आरोपी से मिलने उसके घर पहुंची तो आरोपी उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे जबरदस्ती अपने साथ ले गया.अज्ञात जगह पर कई बार फिर दुष्कर्म किया.

पढ़ें-जॉब दिलाने का झांसा देकर युवती से होटल में दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

आरोपी 4 दिसंबर 2022 को पीड़ित नाबालिग को साथ लेकर धौलपुर शहर के हॉस्पिटल रोड से गुजर रहा था तभी नाबालिग को मौका मिला. कोतवाली पुलिस थाना देख वो उसके चंगुल से छूट कर थाने पहुंच गई, यहां उसने पुलिस को आपबीती बताई. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर सम्बंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज की बात कही. पीड़ित नाबालिग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

पॉक्सो के तहत मामला दर्ज-पुलिस ने नाबालिग बालिका का मेडिकल और बयान दर्ज कर आईपीसी की धारा अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी हैं.

Last Updated : Dec 7, 2022, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details