राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में समधन के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में समधी गिरफ्तार

धौलपुर के सैपऊ थाना पुलिस ने समधन के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी समधी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ जारी है.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
जिले में दुष्कर्म के मामले में आरोपी समधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 9:22 PM IST

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस की ओर से समधन के साथ बलात्कार करने के आरोपी समधी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी समधी ने 28 सितंबर की रात को अपने घर में ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता ने स्थानीय पुलिस के समक्ष आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आरोपी समधी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से पूछताछ जारी है.

जिले में दुष्कर्म के मामले में आरोपी समधी गिरफ्तार

थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला निवासी 35 वर्षीय विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसमें पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि एक व्यक्ति ने उसे गैस एजेंसी पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर पीड़िता और उसके पति को साथ ले आया था.

वहीं पीड़िता व आरोपी के बीच समधी-समधन का रिश्ता है. जिसके बाद रिपोर्ट में बताया गया कि 28 सितंबर की रात पीड़िता और उसका पति अलग सो रहे थे. इसी दौरान आरोपी समधी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पढ़ें:सीकरः दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 7 माह से काट रहा था फरारी

जिसके बाद पीड़िता ने मामले से अपने पति को अवगत कराया. पीड़िता के पति ने 29 सितंबर को स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस के समक्ष आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसपर थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि आरोपी को नामजद कर पुलिस ने गहनता से अनुसंधान किया.

वहीं पीड़िता के 164 में कलम बंद बयान व मेडिकल कराकर मंगलवार को थाना इलाके से आरोपी को दबोच लिया गया है. प्रारंभिक अनुसंधान में आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात करना स्वीकार किया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details