धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस की ओर से समधन के साथ बलात्कार करने के आरोपी समधी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी समधी ने 28 सितंबर की रात को अपने घर में ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता ने स्थानीय पुलिस के समक्ष आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आरोपी समधी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से पूछताछ जारी है.
थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला निवासी 35 वर्षीय विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसमें पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि एक व्यक्ति ने उसे गैस एजेंसी पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर पीड़िता और उसके पति को साथ ले आया था.
वहीं पीड़िता व आरोपी के बीच समधी-समधन का रिश्ता है. जिसके बाद रिपोर्ट में बताया गया कि 28 सितंबर की रात पीड़िता और उसका पति अलग सो रहे थे. इसी दौरान आरोपी समधी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.