राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: महिला पर दुष्कर्म के नीयत से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार - सैपऊ थाना प्रभारी अनूप चौधरी

धौलपुर की सैपऊ थाना पुलिस ने दुष्कर्म करने नीयत से महिला पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, आगरा के एक निजी क्लीनिक में महिला का इलाज जारी है.

धौलपुर समाचार, dholpur news
महिला पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2020, 7:39 PM IST

धौलपुर.जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने 28 अगस्त 2020 को कस्बे में अकेली महिला पर एक आरोपी ने हमला किया था. इस मामले का पर्दाफाश करते हुए थाना पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दुष्कर्म की नीयत से महिला के साथ जबरदस्ती की थी और उस पर तवे से वार भी किया था. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है.

महिला पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि 28 अगस्त 2020 को कस्बा निवासी महिला घर पर अकेली थी. इस दौरान घर पर महिला को अकेली देख एक युवक घर में पिछले दरवाजे से घुस गया और महिला को 500 रुपए देकर कहा कि ये उधारी के पैसे हैं, जिसे वह चुकाने आया है. इसके बाद उसने महिला से पीने के लिए पानी मांगा.

इस पर महिला जैसे ही घर में पानी लेने गई. इसी दौरान आरोपी ने घात लगाकर पीछे से पीड़िता को दबोच लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. इस बीच पीड़िता ने उसकी ऊंगली को काट लिया. इसके बाद आरोपी ने तवे से महिला के चेहरे पर काफी चोट पहुंचाया. तब तक महिला ने उसे पहचान लिया था.

ऐसे में तवे से हमला करने के बाद पीड़िता लहुलूहान हो गई, जिस पर आरोपी ने उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गया. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में मामले का पर्दाफाश करने के लिए सघन अभियान चलाया गया. इस बीच पीड़िता के पति ने दो लोगों पर शक जाहिर की.

इसमें से एक हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया. इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि वारदात से 5 दिन पूर्व भी आरोपी पीड़िता के घर पर आया था और रेकी करने के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. वहीं, पीड़िता का उपचार आगरा के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details